
जमशेदपुर।
समर्पण के संयोजक, युवा नेता श्री ललित दास ने हंसाहुडी, सरायकेला स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद कमिटी के सदस्यों ने श्री दास को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। श्री दास ने संस्कृति एवं कला के शहर सरायकेला की जनता को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यहां के लोगों की समृद्ध, विकसित, शांति एवं सुखमय जीवन की कामना की एवं कमिटी के सदस्यों का हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम का संचालन कमिटी के सदस्य रजत पटनायक ने किया। उद्घाटन समारोह में पूजा कमिटी के अध्यक्ष अरविंद कवि, उपाध्यक्ष टोनी डाल्मिया, सचिव संजीव दास, समर्पण परिवार के नीरज कुमार, रूपेश कुमार, दीपक सिंह, कमलेश साहू, ज्ञान सिंह, गोलू अग्रवाल, मोनू अग्रवाल समेत भारी संख्या में स्थानीय बस्तीवासी उपस्थित थे।

