
जमशेदपुर।

गोलमुरी स्थित केबल बस्ती निवासी सुमन देवी गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं । बेहतर इलाज हेतु पैसों के अभाव के कारण वे रोग पालने पर मज़बूर थीं । असहनीय पीड़ा होने एवं बिमारी नियंत्रण से बाहर होता देख उन्होंने गोलमुरी मण्डल की भाजपा नेत्री सरस्वती देवी से मदद की गुहार लगाई । पीड़िता के अपील को गंभीरता से लेते हुए भाजपा गोलमुरी मण्डल के सदस्यों ने आपस में धन संग्रह कर सुमन देवी को बेहतर चिकित्सकीय उपचार हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई । इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावे मण्डल के भाजपा जनों ने पीड़िता के घर पहुंच उन्हें सहयोग राशि उपलब्ध कराते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । इस दौरान विषेश रूप से गोलमुरी मण्डल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा , सोनिया साहू , रत्ना साहू , सीमा जयसवाल, अजय सिंह , अनूप वर्मा दीपू , अमरजीत सिंह राजा , कपिल कुमार,इफ्तिकार अहमद के अलावे मण्डल के अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थें ।
