
जमशेदपुर।

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के साउथ पार्क स्थित चिनमया स्कुल के क्लास 5 मे पढने वाला छात्र अचानक बेहोश हो गया। उस छात्र को उठाकर शिक्षीका के द्वारा अस्पताल ले जाया गया । जहां डाक्टरो ने उस छात्र को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद स्कुल प्रबंधन ने उस बच्चे आकस्मिक मौत हो जाने पर गुरुवार को स्कुल बंद करने की घोषणा की है।बताया जाता है मृत छात्र आदित्यपुर एक के रहने वाला था। उस बच्चे के पिता नही थे।वही छात्र के परिजनो के द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही कराया गया है।
क्लास आते ही बेहोश हुआ

इस सर्दभ मे क्लास टीचर रुबी पात्रा ने बताया कि सुबह क्लास 5 का अध्यंत राज अपने टेबल पर जैसे ही बैग रखा कि उसे चक्कर आ गई।और बेहोश हो कर गिर गया। उसके बाद उस बच्चे को उठाकर पहले स्टाफ रुम ले जाया गय़ा। वहा भी जब उसे होश नही आया तो हमलोगो ने स्कुल के शिक्षक की कार से उसे मेंडिका ले गये। जहां पल्स कम चलने के कारण उसे टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया। जहां कुछ देर ईलाज करने के बाद डाक्टरो ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
छात्र के पिता की पहले हो चुकी है मौत
वही इस सर्दभ मे स्कूल प्रार्चाया मिक्की सिह ने बताया कि इस स्कूल मे उस बच्चे की बड़ी बहन मे बारहवीं मे पढती है । उसके साथ ही अदंयत राज प्रतिदीन स्कूल आना जाना करता। उस बच्चे की पिता के पहले ही मौत हो चुकी है। बच्चे के उसकी मां ही पालती थी। उन्होने कहा कि आखिर क्या कारण था वह स्कुल आते ही बेहोश हो गया । क्योकि एक दिन पूर्व भी वह स्कूल आया था। तबीयत तो ठीक थी। उन्होने कहा कि स्कूल का छात्र असमाय काल के गाल मे काफी दुख की बात है छात्र पढने मे भी काफी प्रतिभा शाली था. उसके जाने से स्कूल प्रबंधन भी काफी दुखी है। इस कारण स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को स्कूल को बंद करने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि इस दुख की घडी मे स्कूल प्रबंधन बच्चे के परिवार के साथ है।
क्लास के बच्चे का रो रो कर है बुरा हाल

जैसे ही क्लास के साथ पढने वाले बच्चो का पता चला कि अदयंत राज का निधन हो गया। तो उसके साथ पढने वाले कई बच्चे रोने लगे। उसके बाद दुसरे क्लास से आकर शिक्षको ने सभी बच्चो को चुप कराया। क्लास के सारे बच्चे ने उसके बाद उसके वापस आने की आस मे क्लास मे पढने वाले बच्चो ने अपने पेज मे लिखकर क्लास मे चिपकाया अपने भाव को लिखकर चिपकाया।
मां हुई अस्पताल मे बेहोश
जैसे ही बच्चे की मां को पता चला कि उसका बच्चा काफी सिरीयस हालत मे टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती है तो वह सीधे अस्पताल पहुंची तो उसे पता चला कि उसका बच्चा अब दुनिया मे नही रहा तो वह सुनते ही बेहोश हो गई।
