रवि झा
जमशेदपुर।
जिला कॉग्रेस पार्टी मे 86 बस्तियो की मालिकाना हक की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कार्यलय के समक्ष जोर, कॉग्रेस के ऱाष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार और पूर्व सासंद सुबोध कांत सहाय के सहित कई वरीय कॉग्रेसी नेता मौजुद थे। इस दौरान राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायूक्त का सौपा गया।जिसमे मांग की गई कि शहर के 156 बस्तियो को तुरंत मालिकाना हक सरकार दे।
प्रर्दशन के पूर्व सभा किया गया
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त कार्यलय मे होने वाले प्रर्दशन के पूर्व कॉग्रेसियो के द्वारा आम बगान मे एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सभी वक्ताओ ने अपने भाषण के दौरान राज्य सरकार के कार्य प्रणाली को जमकर कोसा।सभी ने एक मंच से कहा कि ये सरकार वादा खिलाफी सरकार है।सभी वक्ताओ का भाषण समाप्त होने के बाद रैली के उपायुक्त कार्यलय की ओर प्रस्थान की । उसके बाद उपायुक्त कार्यलय के समक्ष जोरदार प्रर्दशन किया।
गुरु चेला की सरकार है- सुखदेव भगत
इस दौरान पत्रकारो से बातचीत मे प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि ये सरकार गुरु चेला की सरकार है.। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरु और रघुवर को चेला की संज्ञा देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जो कि गुरु का आदेश आता है वही करते है।उन्हे जनता से कोई मतलब नही है।
86 बस्तियो मे राजनिती करना बंद करे मुख्यमंत्री – प्रदीप बालमुचू
वही इस सर्दभ मे राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचू ने कहा कि रघुवर दास 86 बस्तियो के नाम पर राजनिती करना बंद करे।वे 25 साल से लोगो को 86बस्तियो के नाम पर राजनिती करके विधायक बनते आ रहे है।लेकिन अब वे तो मुख्यमंत्री हो गए है। अब नही तो कब वे 86 बस्तियो को मालिकाना हक देगे । उन्होने कहा कि जनता जाग गई है अंदोलन की शुरुआत हो गई। इसका परिणाम आने वाला समय मे दिखने लगेगा।