जमशेदपुर।


ज़िला प्रशासन के पॉलिथीन मुक्ति अभियान के समर्थन में सामाजिक संस्था समाधान ने पर्यावरण को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत समाधान ने सोमवार को बाराद्वारी बाज़ार में पॉलिथीन व प्लास्टिक बैग के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की । संस्था के सदस्यों ने सब्जी बाज़ार में ख़रीददारी कर रहे लोगों एवं दुकानदारों को कपड़े से बनें बैग निशुल्क बांटे और उनसे पॉलीथिन व प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करने की अपील की। सदस्यों ने लोगों से कहा कि जब भी खरीददारी करने के लिए निकलें तो कपड़े से बना बैग अवश्य साथ रखें। पॉलिथीन व प्लास्टिक बैग का पूरी तरह से बहिष्कार करें क्योंकि पर्यावरण को दूषित करने में पॉलिथीन व प्लास्टिक की अहम भूमिका है। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि ज़िला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय पांडेय एवं समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार मौजूद रहें । मौके पर ज़िला सूचना पदाधिकारी संजय पांडेय ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। अत: सभी को आगे आकर जहां पदूषण के मुख्य कारण पॉलिथीन व प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने में सहयोग करना चाहिए वहीं अधिक से अधिक पौधारोपण भी करना चाहिए। समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए समाधान के सदस्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और कपड़े के बने बैग निशुल्क वितरित करेंगे और उन्हें प्रयोग करने की अपील करेंगे। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से समाधान संस्था की अध्यक्षा पूनम विग , हरजीत भाटिया , किरण शॉ ,अमिता महेंद्रू , सुनीता सचदेव , अंकित आनंद , कपिल कुमार , मोहम्मद फ़ैयाज़ , मधुस्मिता बेरा , समेत अन्य मौजूद थें ।