संतोष कुमार

जमशेदपुरः बिरसानगर थाना अन्तर्गत जोन संख्या दो बी से गुरूवार को जिला प्रशासन एक तीन मंजिला ईमारत को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पूरे बिल्डींग को ध्वस्त कर दिया. इस ईमारत में करीब पचास के आस- पास घर बने हुए थे. गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद उक्त बिल्डिंग को भारी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण से मुक्त काराया गया. इस दौरान धालभूम अनुमंडल के एसडीओ सूरज कुमार, सीओ मनोज कुमार, डीएसपी अनिमेश नैथानी के अलावा जेएनएसी के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. बताया जाता है कि विकास पल्सानिया नाम के बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर उसमें अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई बार बिल्डर को नोटीस भी जारी किया गया था. बावजूद इसके बिल्डर मनमाने ढंग से निर्माण कार्य जारी रखे हुए था. मामला कोर्ट ततक पहुंच गया जिसके बाद कोर्ट का निरमय जिला प्रशासन के पक्ष में आते ही जिला प्रशासन की ओर से उक्त कार्रवाई की गई.