रवि कुमार झा,जमशेदपुर,23 जुन
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री निहालचंद मेघावाल पर बलात्कार का मामला चल रहा है इसलिए मंत्रीमंडल से बर्खाश्त करने, रेल किराया में की गयी वृद्धि को अविलंब वापस लेने, इराक में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत वापस लाने की मांग की गयी है। सोमवार को इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवीन्द्र झा के नेतृत्व में चार सूत्री मांगों का एक ज्ञापन प्रधानमंत्राी के नाम उपायुक्त को सौंपा गया। डीसी को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार मध्य प्रदेश में व्यवसायी परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं में किये गये घोटाले में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्राी के रिश्तेदार एवं प्रदेश के कुछ मंत्रियों का नाम सामने आ रहा है इसलिए इस मामले की सीबीआई से जांच कराकर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की गयी हैं।
Next Post
Comments are closed.