संवाद सूत्र जादूगोड़ा 21-02-2015


यूसिल कर्मचारी दिकु मांझी एवं पद्मिनी मांझी की 26 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी रानी मांझी ने तीरंदाजी प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर यूसिल एवं झारखंड का मन पूरे देश मे बढ़ा दिया है लक्ष्मी की इस उपलब्धि को देखते हुए और प्रोत्साहित करने के लिए यूसिल के सीएमडी दिवाकर आचार्या ने शनिवार को यूसिल गेस्ट हाउस नरवा पहाड़ मे लक्ष्मी को उसके माता पिता के समक्ष पुरुषकार देकर सम्मानित किया और इसे छोटी सी जगह से निकली बड़ी प्रतिभा बताया और सहयोग का आश्वासहन दिया , मौके पर सीएमडी के साथ यूसिल के अधिकारी के माहली , डी हांसदा , अजय घड़े , मनोरंजन माहली , बीएस बिस्वास आदि थे ।