जमशेदपुर-भाजपाईयों की गांधीगिरी

39
AD POST

 

ऑटो चालकों को गुलाब फूल देकर किराया कम करने की मांग

AD POST

जमशेदपुर।

गांधीगिरी के माध्यम से शुक्रवार को जमशेदपुर पूर्वी विधनसभा के भाजपा कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर मिश्रा के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर पर आॅटो चालकों को गुलाब पफूल देकर यात्री किराया कम करने की मांग की गयी। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के मूल्य में भारी गिरावट आ रही है। वर्तमान समय में पेट्रोल डीजल का मूल्य 2011 वर्ष के हिसाब है। वर्ष 2011 में टेल्को से साकची का किराया 5 से 5 रूपया और वर्तमान में 8 रूपया है। पार्टी कार्यकर्ताओंने आॅटो ड्राईवर, मालिक और चालक एसोसिएशन से आग्रह किया कि इस पर विचार करें ताकि छात्रा, स्कूली बच्चे और आम जनमानस को भी राहत मिले। भाजपा जल्द ही जिले के उपायुक्त से मिलकर आग्रह करेगी कि इस ओर ध्यान दें। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, अप्पा राव, भूपेन्द्र सिंह, खेमलाल चैध्री, कुलवंत सिंह बंटी, गुरदेव सिंह राजा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, बोल्टू सरकार, संजीव सिंह, राकेश सिंह, दीपक झा, बलबीर सिंह बबलू, हरेराम यादव, बंटी अग्रवाल, प्रवीर चटर्जी राणा, जसवंत सिंह, कपिल कुमार, मो. पफैयाज, मनीष रजक, राजा कुमार, शिंदे सिंह, रेमन कुमार आदि कापफी लोग शामिल थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More