

विकास के नाम पर दलमा क्षेत्र को सेंसेटिव जोन घोषित किये जाने के विरोध और भूमि अधिग्रहण कानून वापस लेने तथा पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों में ग्राम सभा सर्वोपरि है की मांग को लेकर हजारों की संख्या में पारंपरिक हथियारों के साथ ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर रोड जाम किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दलमा क्षेत्र ग्रामसभा सुरक्षा मंच के बैनर तले चांडिल, नीमडीह, बोड़ाम, पटमदा तथा जमशेदपुर प्रखंड के लगभग सैकड़ों से अधिक गांव से लोग विभिन्न वाहनों पर सवार होकर साकची आमबगान मैदान में जुटे थे। आमबगान मैदान साकची से अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहंुचे। लगभग तीन घंटे तक ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सड़क पर बैठकर रोड जामकर दिया था। जुबली पार्क गेट से लेकर रमेश होटल तक ग्रामीणों की भीड़ थी। एसडीओ प्रेमरंजन और सिटी एसपी कार्तिक एस प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों को सरकार तक पहंुचाने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन एवं रोड जाम हटा। ग्रामसभा सुरक्षा मंच के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।
Comments are closed.