
संवाददाता.जमशेदपुर,02 फरवरी
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र मे पोस्ट ऑफिस रोड मे स्थित डाक घर में बीती रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है ।हालाकि चोरो को इस दौरान कुछ खास हाथ नगी लगा लेकिन डाकधर मे रखे तिजोरी को चोरी कर चोर अपने साथ ले गए .और कार्यलय में रखे समान को तहस नहस कर चले गए.

इस संर्दभ में मानगो डाकघर के पोस्टमास्टर जगन्नाथ साव ने बताया कि सुबह पौने आठ बजे रेलवे का टिकट काउटंर खोलने के लिए कार्यलय के कर्मचारी तमाल मण्डल जैसे कार्यलय पहुँचे तो उन्होने देखा कि कार्यलय मे लगे पांचो ताले टुटे पङे है .और दरवाजा खुला हुआ है ।उसी सूचना पर मै भी डाकघर पहूँचा तो देखा कि कार्यलय के सभी पांचो ताले टूटा है और कार्यलय के अंदर रखे समान तहस नहस है उन्होने इस मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारी को दिया और मानगो थाना को इसकी जांनकारी दी गई
सूरक्षा दृष्टिकोण से यहां कूछ नही रखा जाता है
मानगो के पोस्टमास्टर ने बताया कि चोरो के द्नारा कुछ खास नही ले जाया गया ,सिर्फ एक तिजोरी ले गया और कुछ सीडी भी अपने साथ ले गए। लेकिन कार्यलय मे रखे कागजो को तितर बितर कर दिया ।उन्होने कहा कि सूरक्षा की दृष्टिकोण से यहां कछ भी एसा समान नही रखा जाता है जिससे नुकसान हो। उन्होने कहा कि इस सम्बध मे मानगो थाना में अज्ञात खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Comments are closed.