
रवि कुमार झा,जमशेदपुर.23 जुन,
मानगो थाना क्षेत्र के कुमरूम बस्ती में धड़ल्ले से अवैध देशी शराब की बिक्री हो रही है और जुआ खिलाया जा रहा है। दोनों अवैध धंधे मानिक कालिंदी के नेतृत्व में चल रहा है, जिस पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
अवैध शराब की बिक्री रोकने और जुआ अड्डा बंद करवाने तथा मानगो क्षेत्र में बढ़ रही चोरी और मारपीट की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामसभा कुमरूम मानगो द्वारा उपायुक्त एवं एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा नेता विनोद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा सोमवार को जिला प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध देशी शराब के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन पहले से जारी है और आगे भी जारी रहेगा। पुलिस अगर मदद करेगी तो अवैध शराब की बिक्री और जुआ पूरी तरह से बंद हो जायेगा।
Comments are closed.