
संवाददाता जामताड़ा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जामताड़ा के मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के बीच शहर के पर्वत बिहार में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रज्ञा फाउंडेशन के सौजन्य से पर्वत बिहार में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह सहित जिले के कई पदाधिकारी उपस्थिति थे। प्रतियोगिता में मतदाता जागरुकता विषय पर स्वेच्छानुसार चित्र बनाने की बात कही गई थी। इस मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों के 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि यह एक बेहतर मौका मिला है जिसका लाभ मतदाता ले सकते है। मतदाता सूची अथवा वोटर कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसका सुधार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सभी बीएलओं बूथ पर कैंप करेंगे और मतदाताओं की कठिनाईयों को दूर करेंगे। साथ यह अभियान 18 फरवरी तक चलेगा जिसमें बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जमा करेंगे। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बिजय कुमार गुप्ता, संस्था के संतोष गौरव, प्रदीप भैया उपस्थित थे।
Comments are closed.