राज्यपाल डीसी को करेंगे सम्मानित


अजीत कुमार , जामताड़ा,23 जनवरी
प््रयास कभी व्यर्थ नही जाता है और मेहनत हमेशा रंग लाता है। यह साबित हुआ है जामताड़ा के प्रशासन और मतदाताओं के प्रयास से। रीाज्य में जामताड़ा जिला चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए अव्वल रहा है। अब राज्यपाल 25 जनवरी को उपायुक्त को सम्मानित करेंगे। चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और मतदान प्रतिशत में बढोतरी को लेकर जामताड़ा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। जिले के बेहतर प्रदर्शन को लेकर 25 जनवरी को राज्यपाल की ओर आयोजित सम्मान समारोह में डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक राज्य निर्वाचन आयोग के पीके जाजोरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 2014 लोकसभा चुनाव और संपन्न विधानसभा चुनाव में सभी जिले के परफाॅर्मेंस की समीक्षा की गई। जिसमें स्वीप अभियान के कार्यक्रम को भी देखा गया। पूरे राज्य के पांच जिला इस रेश में शामिल थे। जिसमें जामताड़ा के अलावा घनवाद, जमशेदपुर, देवघर और पाकुर था। विदित हो कि जामताड़ा में विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 79 को पार कर गया था। जबकि लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 7 प्रतिशत से अधिक था। 25 जनवरी को रांची में राज्यपाल के हाथों यह सम्मान डीसी शशिरंजन सिंह ग्रहण करेंगे।