जमशेदपुर -अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष रामदास अग्रवाल फरवरी में आयेंगे झारखण्ड


संवाददाता,जमशेदपुर.15 जनवरी
हरिद्वार में अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने के बाद अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल आज शहर लौटे। शहर वापसी पर उनका टाटानगर स्टेशन पर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ-2 के भव्य प्रांगण में आयोजित में अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10, 11 एवं 12 जनवरी तक चली जिसमें प्रदेश का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने योग गुरु बाबा रामदेव महाराज का सम्मान किया तथा उनसे आर्शीवाद भी ग्रहण किया। अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष रामदास अग्रवाल ने सभी प्रदेश के अध्यक्षों व प्रतिनिध्यिों को अपने अपने राज्य में प्रदेश कमिटी का विस्तार करने तथा जल्द जिला स्तर की कमिटी गठित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी उपस्थिति दर्ज हो तथा कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से समाज के हर जरुरतमंद व्यक्ति के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाय। समाज के बीच से वैसे निधर््न व मेधवी बच्चों की तलाश भी जारी रखने का निर्देश जारी किया गया है जो आइएस, आइपीएस के क्षेत्रा में अपनी पहचान बनाना चाहता है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दुबई, बैकांक , जापान, हांगकांग, अमेरिका के अलावे हिन्दुस्तान के कोने कोने से वैश्य पदाध्किारियों ने अपनी क्षेत्रों का प्रतिनिध्त्वि कर अपनी बात रखा। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष रामदास अग्रवाल को झारखण्ड आने का न्योता दिया, इसपर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रामदास अग्रवाल ने पफरवरी 2015 में झारखण्ड आने की सहमति प्रदान की है। कार्यक्रम के संबंध् में प्रदेश महासचिव श्रीकान्त देव ने कहा कि उनके आने की तिथि एवं कार्यक्रम जमशेदपुर में हो या रॉची में इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।