
राजकुमार जायसवाल,धनबाद,07 जनवरी

धनबाद मंडल कारा के तीन विचाराधीन कैदियों ने जेलर पर मारपीट करने मादक पदार्थों को बेचने के लिए जबरन दबाव देने और मना करने पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । वही जेलर मो इसरायल ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है की सभी आरोपी ड्रग्स के आदि है और जेल प्रशासन उनके खिलाफ शख्ती बरत रही है इस लिए अनाप सनाप बोल रहे हैं । आपको बता दें की ये जेलर पर इस तरह के संगीन आरोप जलाने वाले तीनो विचाराधीन कैदी पिछले कई माह से धनबाद जेल में वाहन चोरी ,अपहरण जैसे गंभीर आरोपों में बंद है बीते सोमवार को पेशी के दौरान उन्होंने जेल प्रशासन पर ये आरोप मढे ।
Comments are closed.