
राँची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूचना सेवा के पदाधिकारियों से कहा है कि वे पूरी निष्ठा एवं समर्पण की भावना से लोकहित में कार्य करे एवं जरूरत पड़ने पर पदाधिकारी उनसे सीधा सम्पर्क कर सकते है। आज राज्य सूचना सेवा संघ के पदाधिकारीगण प्रोजेक्ट भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर उन्हें राज्य के 10वें मुख्यमंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करे ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग को मिल सके। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करे और जनहित मे चल रही सरकार की योजनाओं से संबंधित सूचनाएं एवं जनता की समस्याओं से संबंधित फीडबैक सीधे उन तक पहुंचाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कर्मी जनता के पैसे से ही वेतन लेते है,अतएव उनकी पूरी निष्ठा एवं समर्पण राज्य की जनता के प्रति होनी चाहिए।
राज्य सूचना सेवा संघ के शिष्टमंडल में उपनिदेशक स्नेहलता एक्का, संघ के महासचिव उपनिदेशक मुकुल लकड़ा, उपनिदेशक शलिनी वर्मा, उपनिदेशक विजय कुमार, उपनिदेशक संजीव कुजूर, उपनिदेशक आनंद, सहायक निदेशक सैयद राशिद अख्तर, सहायक निदेशक उर्वशी पांडेय और ईशा खंडेलवाल उपस्थित थी।