
सोलर ऊर्जा से चलेगा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवापहाड़
यूसिल के सीएमडी ने फीता काटकर किया उदघाटन
संवाददाता.जमशेदपुर,19 दिसबंर

जमशेदपुर के यूसिल नरवा पहाड़ स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय मे शुक्रवार को 14 लाख की लागत से बने 16 किलो वाट सोलर सिस्टम यूनिट का उदघाटन यूसिल के सीएमडी दिवाकर आचार्य ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया ।इस सोलर यूनिट से स्कूल का 60 % बिजली की जरूरत पूरी की जाएगी और बाकी 40 % बिजली ग्रिड से किया जाएगा ।
मौके पर मुख्य अतिथि दिवाकर आचार्या ने बताया की इस स्कूल को अब सोलर सिस्टम से चलाया जाएगा जिससे पैसो के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के दिशा मे भी बहुत लाभ मिलेगा उन्होने आगे बताया की हमारा यह प्रयास है की हम सभी बड़े छतो मे सोलर पैनल लगाए और यूसिल के सभी यूनिटों मे सोलर सिस्टम से ऊर्जा पर काम चल रहा है एवं उन्होने बताया की भारत सरकार का भी बहुत बड़ा प्रोजेक्ट इस दिशा मे आ रहा है ।
उन्होने बताया की स्कूल मे लगाए गए सोलर सिस्टम से केवल तीन घंटे मे 10 केजी कार्बन डाइओक्सिड की बचत हुई और अगर वृहत पैमाने मे इसका उपयोग किया जाए तो बड़े पैमाने मे कार्बन डाईऑक्साइड की उत्सर्जन मे कमी आएगी और प्रयावरण को बहुत फायदा मिलेगा ।
सीएमडी ने सोलर सिस्टम के फायदे बताते हुए कहा की इससे एलेक्ट्रिसिटि बिल बचेगा , पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा , इससे क्लीन एनर्जी मिलेगा ।
मौके पर सीएमडी के साथ अजय घड़े ( जीएम टीएस&पी ) , पीके धर ( जीएम एलेक्ट्रिकल ) , बी सानयाल ( डीजीएम सिविल ) , पी रामाकृष्णा ( डीजीएम मेकनिकल ) , प्रणव राय ( डीजीएम आईई ) , पीके पारही ( डीजीएम माइंस ) , एम माहली , पीके झा , डी हांसदा , एमके सिंह एवं कमलेश कुमार ( प्राचार्य एईसीएस नरवा पहाड़ ) आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.