
संवाददाता,जमशेदपुर,18 दिसबंर

जमशेदपुर के जादूगोड़ा स्थित यूसिल माइंस का निरीक्षण करने को पूर्वी सिंहभूम के वन विभाग के डीएफ़ओ कर्मा जिंपा भूटिया जादूगोड़ा यूसिल माइंस पहुंचे एवं उन्होने यूसिल माइंस का वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया एवं उन्होने बताया की यूसिल माइंस के खनन को लेकर जो वन विभाग ने रोक लगाई है उसके वर्तमान स्थिति का निरीक्षण करने को आया हूँ की उसपर किस प्रकार अमल किया जा रहा है एवं वर्तमान मे 153 एकड़ जमीन मे 53 एकड़ जमीन ऊपरी भाग है एवं 100 एकड़ जमीन अंडर ग्राउंड के अंदर है एवं इसका निरीक्षण करना जरूरी था एवं यूसिल द्वारा जो कागजात हमे दिया जाएगा जिसमे ग्राम सभा एवं वन अधिकार समितियों का रिपोर्ट एवं वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट हम सरकार को भेज देंगे
गौरतलब है कि विगत तीनं माह से यूसिल जादूगोड़ा माइंस का खनन कार्य बंद पड़ा है एवं अभी वर्तमान मे खनन विभाग से अनुमति मिल गयी है परंतु अभी तक वन विभाग द्वारा अनुमति नहीं दिया गया है , इस दौरान मौके पर डीएफ़ओ के अलावा रेंजर समीर अधिकारी , फोरेस्टर राजेश्वर प्रसाद , सहायक वन संरक्षक एके गुप्ता , दैतारी भकत एवं यूसिल के जीएम माइंस एससी भोमिक , माइंस मेनेजर मनोज कुमार , यूसिल के संपदा अधिकारी महेश्वर तिवारी मौजूद थे ।
Comments are closed.