
जमशेदपुर,20 जुन
ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक के आग्रह पर रेड क्रॉस की ओर से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक में ही किया गया, जहां आज 98 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्त की कमी को भांपते हुए रेड क्रॉस व ब्लड बैंक की ओर से शहरवासियों से अपील की गयी कि वे आगे आकर रक्तदान करें और जिन रक्तदाताओं को रक्त दिये तीन महीने हो चुके हैं तथा नवयुवक जो पहली बार रक्तदान करना चाहते हैं वे इस शिविर में अवश्य हिस्सा लें। इस अपील का असर भी हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के मानद महासचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी में स्वाभाविक रूप से रक्त की कमी हो जाती है और इस बार तो ऐसी स्थिति बन गयी कि कई ब्लड ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में बचा ही नहीं, सिर्फ आपात स्थिति के लिए ही रक्त बचा रह गया था। इस स्थिति से निपटने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया और रेड क्रॉस के नियमित रक्तदाताओं ने इसमें भाग लिया। रेड क्रॉस सोसाईटी ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा ऐसे विशेष अवसर पर रक्तदान के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। ब्लड बैंक के अधिकारियों ने भी इस रक्तदान शिविर के बाद राहत की सांस ली है, इधर मौसम में भी गर्मी से राहत दी है, जिससे आने वाले दिनों में साधारणतः रक्तदान शिविरों का आयोजन सम्भव हो पायेगा।
Comments are closed.