
संवाददाता.सरायकेला खऱसांवा ,13 दिसबंर
सरायकेला खऱसांवा जिला के चाण्डिल अनुमंडल के चांडिल डाक बंगला में गांव गणराज्य लोक समिति द्वारा अनुमंडल स्तरीय संयोजक मंडली का तैयारी बैठक किया गया. जिसकी अध्यक्षता कर्मू मार्डी द्वारा करते हुए कहा कि ग्राम सभा दिवस हर वर्ष 24 दिसंबर को मनाया जाता रहा है और इस वर्ष भी धुमधाम से मनाया जाएगा. उन्होने कहा कि ग्राम सभा दिवस के दिन कई जानकार व्यक्ति वहा रहते है जो पेशा कानून के बारे में सभी ग्रामीणों विस्तार से बताते है. श्री मार्डी ने कहा कि तैयारी बैठक के बाद 16 दिसंबर को कोल्हान स्तरीय तैयारी बैठक चांडिल डाक बंगला में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कोल्हान के संयोजक मंडली उपस्थित रहेगें. मौके पर भास्कर टुडू, अंगद सिंह, सूकलाल पहाडि़या, कुसूम कमल आदि उपस्थित थे।
दो प्रत्याशी के भीड़ंत पर गांव गणराज्य लोक समिति ने की निंदा
चांडिल डाक बंगला में आयोजीत बैठक के दौरान ही गांव गणराज्य लोक समिति द्वारा चुनाव से एक दिन पुर्व दो पार्टी बीजेपी व जेवीएम के प्रत्याशियों द्वारा आपस में भीड़ जाने की निंदा की गई. साथ ही समिति द्वारा इस घटना को ईंचागढ के राजनीती के लिय दुर्भागयपूर्ण बताया. सूकलाल पहाडि़या ने कहा कि यह धरती शहिदों की धरती है जिसे हमसब नमन करते है. इस तरह की गोली व खून का छाप लगाकर इस धरती को बदनाम न करे.
Comments are closed.