
संवाददाता.चाईबासा,12दिसबंर
चाईबासा मंडल कारा से कैदियों के फरार होने के मामले में आज क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एमएस भटिया और कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त आलोक गोयल ने आज मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो अधिकारियो ने जेल अधिकारियो तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकरियो के साथ बैठक की और जेल अधीक्षक और कारापाल से पूछ-ताछ भी की। बाद में पत्रकारों से बात-चीत करते हुए दोनो अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया जो भी चीजे सामने आयी है उसके आधार पर सरकार को रिर्पोट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी, और उड़ीसा से लगी सीमा को सील कर दिया गया है। उधर इस घटना के मद्देनजर आज खूंटी में पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मंडल द्वारा जेलो की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में कई बिन्दुओ पर सुरक्षा में कमी या अनदेखी किये जाने की रिर्पोट मिली थी, जिसके बारे में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। श्री मंडल ने विडिय¨ काँफ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों की अदालत में पेशी करने पर भी जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने जेल में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के खराब होने को अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए इसे तुंरत ठीक करने की बात कही।