
संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,16 जुन
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा पहाड़ पुराना पुलिया के नजदीक गुर्रा नदी मे डूबने से जमशेदपुर के 22 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह उर्फ कैप्टन की मौत हो गयी ।
बताया जाता है कि जमशेदपुर के साकची कालिमाटी रोड सागर होटल के समीप रहने वाले अमरीक सिंह बड़ा बेटा गुरप्रीत सिंह अपने दोस्त सौरभ सिंह , मंजीत सिंह ,नीरज मण्डल एवं सोनू कुमार के साथ रविवार को नरवा बाईक से घूमने आया और इसी क्रम मे पुराना पुलिया के पास नदी मे सभी दोस्त नहाने लगे की अचानक से गुरप्रीत पानी मे डूबने लगा उसके एक दोस्त ने हाथ पकड़कर बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा घटना के बाद सभी दोस्त वापस अपने घर चले गए लेकिन किसी ने डर के मारे गुरप्रीत के घर मे सूचना नहीं दिया घरवाले परेशान होकर रातभर इधर उधर खोजते रहे और सुबह उन्हे इस बात की जानकारी मिली परिजनो एवं दोस्तो ने जादूगोड़ा थाना पहुँचकर मामला बताया जिसके बाद जादूगोड़ा थाना के एसआई लिंडा ने पुलिस बल के साथ नरवा पुराना पुलिया पहुँच कर पंचनामा तैयार किया जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन के पहुँचने से पहले ही परिजनो ने सुबह ग्रामीणो के सहयोग से लाश को नदी से निकलवा लिया था पुलिस प्रशाशन घटना स्थल पहुँचकर लाश को परिजनो के हवाले किया परिजनो ने एमजीएम मे लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरप्रीत का अंतिम संस्कार कर दिया गुरप्रीत साकची के एचपी शोरूम मे काम करता था ।
गुरप्रीत के दोस्तो ने बताया की हमलोग नदी मे नहा रहे थे की अचानक से गुरप्रीत डूबने लगा हमने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाये ।
गौरतलब है कि जादूगोड़ा नरवा पुराना पुलिया के पास बहुत ही खतरनाक जगह है और पिछले एक साल मे करीबन पंद्रह युवक नदी मे डूबकर काल के गाल मे समा चुके है इसमे से अधिकतर नव युवक थे जो दोस्तो के साथ मौज मस्ती करने पहुंचे थे ,
Comments are closed.