
,
.चैंबर के अध्य़क्ष पर लगा आरोप
संवाददाता.जमशेदपुर,08 दिसंबर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर पी रोड स्थित दि टिस्को फ्रेंडस को-आॅपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड का अवैध नक्शा विचलन निर्मित भवन के अपर ग्राउंड फ्रलोर का एक बड़ा हिस्सा पर कब्जा करने का आरोप सिंहभूम चैंबर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया एवं शिव शक्ति कारपोरेशन के मालिक केडी अग्रवाल पर सोमवार को सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान ने लगाया है। इस संबंध में सोसायटी के अध्यक्ष रज्जाक खान के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सोसायटी के कब्जा किये गये अपर ग्राउंड फ्रलोर को खाली कराने की गुहार लगायी है। सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गये ज्ञापन में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि कब्जा किये गये ग्राउंड फ्रलोर को लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार सुरेश सोंथालिया से अनुरोध किया गया लेकिन अनुरोध का कोई असर नहीं पड़ा। सोसायटी के लोगों का यह भी कहना है कि वर्तमान प्रबंध समिति ने उच्च अधिकारियों के आदेश के अनुपालन हेतु अवैध निर्मित परिसर को भंग करने का निर्णय लिया है, इसके लिए कब्जा को हटाना जरूरी है।
Comments are closed.