
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,16 जुन
गोलमुरी थाना क्षेत्र के नीलडीह गोल्फ ग्राउण्ड के पीछे गड्डे से जला हुआ जला हुआ शव बरामद होने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई ।इस घटना की जानकारी स्थानिय लोगो ने गोलमुरी पुलिस को दी ।पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवा दिया .म़ृतक की पहचान गोलमुरी के रहनेवाले अमनदीप के रुप में की गई वह 4 जुन से लापता था ।परिवार वालो के अनुसार 4 जुन को घर से आदित्यपुर जाने की बात कह कर निकला था और उसके बाद से वह लापता था ।इस संबध में गोलमुरी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज था.शव को देखने से ऐसा प्रतित होता है कि पहले इस युवक की हत्या की गई होगी और शव को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से जला दिया गया है शव पुरा जल जाने के कारण शव की शिनाख्त करने में दिक्कत हो रही थी शव की पहचान शव के पास रखे चप्पल से की गई है।
इस मामले में गोलमुरी थाना प्रभारी नेहालउद्दीन बताया कि उनलोगो को सुचना मिली की गोलमुरी के नीलडीह गोल्फ ग्राइण्ड के पीछ जला हुआ शव देखा गया इस मामले मे यहाँ 4 जुन से लापता अमनदीप के पिता को सुचना दी गई की अमनदीप के पिता शव के बगल में रखे चप्पल से उसे अपना पुत्र अमनदीप के रुप में की गई थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अपने अनुसार अऩुसंधान कर रही है ।जल्द ही पुरे मामले का खुलासा हो जाएगा।
Comments are closed.