रांची,25नवंबर। राज्य में पहले चरण की तेरह विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली प्रारंभिक जानकारी के करीब 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चतरा विधानसभा सीट के लिए लगभग 53.8 प्रतिशत, गुमला में 58 प्रतिशत, विशुनपुर मंे 59 प्रतिशत, लोहरदगा में 63 प्रतिशत, मनिका में 58 प्रतिशत, लातेहार में 60 प्रतिशत, पांकी में 63 प्रतिशत, डालटनगंज में 65.27प्रतिशत, विश्रामपुर में 62, छतरपुर में 60 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 67 प्रतिशत, गढ़वा में 64.28 प्रतिशत और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 69.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। लातेहार जिले के महुआटांड़ प्रखंड के मोनाडीह मतदान केंद्र से दो केन बम बरामद होने की खबर है। इस केंद्र का मतदान खुले मैदान में हो रहा है।

डाल्टेनगंज से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव में मतदान केंद्र संख्या एक सौ एक्यानबे और एक सौ बानबे पर भाजपा और राजद के कार्यकर्ताआंे के बीच हिंसक झड़प हुई और दो ईवीएम मशीन टूट गयी। इस घटना के बाद इस केंद्र पर मतदान स्थगित कर दिया गया। घटना के बाद एक युवक को सुरक्षाबलों ने हिरासत में ले लिया। जिले के ही डाल्टेनगंज विधानसभा के बूथ संख्या छब्बीस और सताईस पर पुलिस ने दो युवकों को पंपलेट बांटते हुए गिरफ्तार कर लिया जबकि हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पांच केन बम को बरामद किया गया।