
नेताओ पर वोट लेकर भूल जाने का आरोप
संतोष अग्रवाल ,जमशेदपुर ,19 नवम्बर
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के पोटका विधानसभा स्थित गरीबो की बस्ती भाटिन पंचायत के तिलाईटांड़ स्थित लगभग 30 गरीबो का परिवार हरिजन कालोनी मूलभूत सुविधाओ से वंचित है एवं उपेक्षाओ का दंश झेल रहा है एवं वहाँ के ग्रामीणो का नेताओ पर सीधा आरोप है की वे वोट लेते है एवं हमे सुविधाओ का बड़ा – बड़ा आश्वासहन देते है लेकिन वोट देने के बाद किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराते है एवं हमे ठग कर भूल जाते है एवं इस बस्ती मे उनका वर्षो पुराना बना हुआ इंदिरा आवास बिलकुल जर्जर हो चुका है जो टूट टूट कर गिर रहा है और कभी भी पूरा का पूरा गिर सकता है एवं इस बस्ती मे सड़क तक नहीं है पानी के नाम पर मात्र एक सरकारी चापाकल है एवं गरीबो का सुधि लेने यहाँ कोई नहीं आता है गाँव मे रहने वाली गरीब महिला 80 वर्षीय रायमुनी हेंबरम ने कहा की हम हमेशा वोट देते थे परंतु अब हम वोट के नाम पर अपने को ठगा महसूस करते है एवं चुनाव जीतने के बाद कोई नेता हमारे बस्ती मे झाँकने तक नहीं आता है हमारा घर गिरने को है लेकिन हमे कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है ।
हरिजन बस्ती की महिला कोशल्या देवी ने कहा की हमे नेताओ द्वारा बड़े बड़े आश्वाशन देकर वोट लेते है एवं वोट के बाद हमे कोई नहीं पूछता है एवं हमे वोट के नाम पर ठगा जाता है हमारे घरो की हालत जर्जर है और हाम्रा बीपीएल कार्ड , राशन कार्ड एवं सरकारी सुविधा से हम वंचित है ।
एवं गाँव के ही मोटका का कहना है की अभी तक हमारा वॉटर कार्ड नहीं बना है एवं हमारा घर भी जर्जर हालत मे है एवं कभी भी गिर सकता है एवं हमारा न ही बीपीएल कार्ड है और न ही राशन कार्ड है हमे नेताओ पर भरोसा नहीं है वहीं जिला परिसद करुणामय मण्डल ने कहा की मैंने प्रयास कर इस गाँव मे डीडीसी को ल्रे गए थे और आंगनबाड़ी सेविका का जाना भी नियमित करा दिये थे और ये सही बात है की इस गाँव का विकाश होना चाहिए ।
Comments are closed.