
संवाददाता.जमशेदपुर,2 जुन

रक्तदान से बढ़कर मानवता का कोई गुण नहीं, ईश्वर ने मनुष्य को एक दूसरे से जोड़ने का यह वरदान दिया है। उक्त विचार लाफार्ज इंडिया लिमिडेट के जोजोबेड़ा स्थित प्लान्ट के प्रशासनिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर लाफार्ज मजदूर यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय ने व्यक्त किया। उन्होने कहा कि एक मानव ही दूसरे मानव के काम आता है। उन्होने रक्तदान करने वाले कर्मचारियों का उत्साह बढाया तथा इसी प्रकार आगे बढ़कर रक्तदान करने व दूसरों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। ज्ञातब्य हो कि प्रत्येक वर्ष जून माह को लाफार्ज कम्पनी द्वारा सेफ्टी मंथ (सुरक्षा माह) के रूप में मनाता है तथा इसकी शुरुआत रेड क्रॉस सोसाईटी के साथ मिलकर रक्तदान शिविर के साथ कम्पनी परिसर में की जाती है। आज इस अवसर पर ट्राफिक डीएसपी, जिला पार्षद राजकुमार सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिन्होने कम्पनी के कर्मचारियों के रक्तदान की भावना की सराहना की। अतिथियों का स्वागत लाफार्ज इंडिया लि. के उपाध्यक्ष श्री आर. टी. वर्के ने अतिथियों का सम्मान किया तथा उन्होने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। आज शाम पांच बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिविर में 162 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर के सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा रेड क्रॉस सोसाईटी की 25 सदस्यीय टीम ने कार्य किया। इस टीम को सहयोग देने के लिए लाफार्ज कम्पनी के अधिकारी तथा कर्मचारी हमेशा तत्पर रहें, जिनमें मुख्य रूप से श्री मर्रे, अतुल कुमार, अजय कुमार, संजीव श्रीवास्तव सहित सहयोगी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रक्तदान शिविर में उपस्थित रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा संयुक्त सचिव अरिजीत सरकार ने लाफार्ज इंडिया परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होने गर्मी के इस मौसम में रक्तदान शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस को सहयोग दें पीडि़त मानवता की सेवा के लिए महत्वपूर्ण 162 यूनिट रक्त संग्रह करने में सफलता दिलायी।