
संवाददाता, जमशेदपुर.02 जुन,

सिदगोङा स्थित बाबूडीह एवं लालभट्टा बस्ती की मुलभूत समस्याओं का समाधान की मांग को लेकर सोमवार को बस्ती विकास समिति पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जेएनएसी (जमशेदपुर अक्षेस) के विशेष पदाधिकारी को सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष मिलन उरांव के नेतृत्व में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती करने, टैंकर से जलापूर्ति करने, जाम पड़े नाली की सफाई करने तथा मलेरिया से बचाव हेतु फांगिग मशीन से छिड़काव करने की मांग की गयी हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से मिलन उरांव, रमेश नाग, प्रकाश ठाकंुर, मिथलेश साव, धनराज गुप्ता आदि शामिल थे।
Comments are closed.