
संवाददाता.जमशेदपुर.02 जुन,

राशन कार्ड व लाल कार्ड बनाने और वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन देने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व महिला जागृति मंच की प्रदेश अध्यक्ष अल्पना बोस कर रही थी। अल्पना बोस के नेतृत्व में डीसी को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार दो साल पहले झारखंड सरकार ने पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचवाकर राशन कार्ड का फार्म भरवाया था, लेकिन आज तक वो राशन कार्ड नहीं बना। प्रदर्शन से पहले शहर के हर कोने से महिलाएं साकची आम बगान मैदान में जुटी और वहां से उपायुक्त कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंची। सोमवार को महिला जागृति मंच के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के हाथों में बर्तन थे, जिसे बजाकर महिलाएं शोर मचा रही थी। मंच की महिलाओं के अनुसार लाल कार्ड गरीबों के पास नहीं, लेकिन ऐसे गलत लोगों के पास है जो परिवार से सुखी हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से किरण कौर, बबिता देवी, रानी दास, गीता देवी, लक्षमी शर्मा, सरिता देवी, अनिता देवी, सबिता देवी आदि शामिल थी।
Comments are closed.