
संवाददाता,जमशेदपुर,05 नवम्बर
शहर में चलनेवाले बस और टेम्पो के किराया मे कमी को लेकर कई राजनितीक और समाजिक संगठन खुल कर आगे आ गये है ।इस मामले को लेकर कई समाजिक संगठन और राजनिती संगठनो ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर से हस्तक्षेप करने की मांग की हैं।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि कई वर्षो से पेट्रोल और डीजल की दामो मे काफी वृद्धि हो रही थी इसको देखते सभी ट्रासपोर्ट वालो ने किराया में काफी वृद्दि कर दी थी .लेकिन इधर पिछले सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के दामो मे तीन बार कमी आई है.लेकिन यहां के ट्रासंपोर्टरो ने इसमामले मे कोई ध्यान नही दिया नही भाङा घटाने की बात कर रहे हैं।इस लिए उपायुक्त इस मामले में हस्तक्षेप करे ताकि शहर के लोगो राहत महसुस कर सके.
कौन कौन संगठन दिया ज्ञापन

1 सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉर्मस
2.भरत सिंह लाईफ लाईन क्लब
3.आम आदमी पार्टी
4.भोजपुरी समाजिक संगठन
Comments are closed.