भाजपा के साथ आजसू का गठबंधन का विरोध अब मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओ के द्वारा किया जाने लगा हैं। जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा सीट आजसू के खाते मे चले जाने से जुगसलाई मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी निराशा देखा जा रहा है और इस क्रम में जुगसलाई मण्डल के सारे कार्यकर्ता जमशेदपुर के साकची स्थित भाजपा कार्यलय में जाकर विरोध दर्ज कराया.इस दौरान जुगसलाई विधानसभा के 9
मण्डलो के सारे अध्यक्षो ने आकर जिला अध्यक्ष नंद जी प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम विरोध प्रकट करते हुए एक पत्र सौपा .
पत्र के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व से ये मांग की गई है कि समय अभी खत्म नही हुआ हैं।पार्टी दोस्ताना संर्धष कर यहाँ पर प्रत्याशी दे और दावा है कि यहाँ पर पार्टी जीत दर्ज करेगी।
इस सर्दभ में जुगसलाई मण्डल अघ्यक्ष नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में आजसू से गठंबधन का विरोध भाजपा के कार्यकर्ता विरोध करेगें ।किसी भी परिस्थिती मे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के 9 मण्डलो के लोग इसका विरोध करेगें .क्योकि आजसु के उम्मीदवार के द्वारा बराबर हम सभी कार्यकर्ताओ के साथ प्रताङित किया जाता रहा हैं.और क्षेत्र की जनता आजसु विधायक के खिलाफ हैं।उन्होने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओ की भावना को देखते हुए जुगसलाई विधानसभा के कोई भी कार्यकर्ता काम नही करेगें.और आजसु प्रत्याशी का विरोध किया जाएगा।
जुगसलाई विधानसभा के 9 मण्डल अध्यक्षो ने इसका विरोध किया है.
Comments are closed.