

संवाददाता,जमशेदपुर,01 नवम्बर
ई कॉमर्स व्यापार के विरोध में सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एडं इंडस्ट्रीज के बैनर तले व्यपारियों ने सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष के नेतृत्व में देश के घरेलू व्यापार को बढ़ावा देने और व्यापार के नये अवसर उपलब्ध कराने तथा एक बोर्ड ऑफ इंटरनल ट्रेड गठित करने समेत देश में ऑफ लाईन और ऑन लाईन रिटेल व्यापार की निगरानी के लिए एक रेगुलटरी ऑथरिटी का गठन करने से संबंधित पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल को सौंपा गया। इससे पहले सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के पास दो घंटा धरना दिया गया। धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यापारियों ने कहा कि ई–कामर्स व्यापार के लिए कोई भी स्थापित नियम, कायदे एवं कानून नहीं होने के कारण भारत में यह व्यापार एक खुले मैदान की तरह हो गया है जहां ई कामर्स मार्केट पैलेस उपलब्ध कराने वाली कंपनियां अपनी मन मर्जी से नियम बनाकर व्यापार कर रही है और भारत के रिटेल व्यापार पर अपना अधिपत्य जमाने की चेस्टा में जुटी हुई है।
Comments are closed.