
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,1 जुन
जमशेदपुर के सिदगोङा थाना क्षेत्र स्थित टिनप्लेट गुरुद्वारा रणक्षेत्र में तब्दील हो गई ।इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक लोग धायल हो गए .सभी धायलो का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा हैं।
घटना के संबघ में बताया जाता है कि सिदगोङा थाना क्षेत्र स्थित टिनप्लेट गुरुद्वारा के गुरु अर्जुन दिवस मनाया जा रहा था ।इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था।कीर्तन के दौरान गुरुद्वारा में यहाँ के पुर्व प्रधान गुरुचरण सिंह बिल्ला को सरोपा देकर सम्मानित किया जाने लगा जिसका विरोध कुलदीप सिंह और उसके समर्थको के द्वारा किया जाने लगा और यह विरोघ मारपीट तक जा पहुँची ।इस दौरान दोनो ओर से तलवारबाजी से शुऱु हो गई ।जिसमें दोनो ओर से एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए ।सिदगोङा थाना और स्थानिय लोगो के प्रयास से सभी को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है
एक दुसरे पर लगाया मारपीट का आरोप.
गुरुचरण सिंह बिल्ला ने बताया कि टिनप्लेट गुरुद्वारा का वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष मै हूँ जिस कारण गुरु अर्जुन देव के शहिदी दिवस के दौरान गुरुद्वारा कमेटी के लोगो के द्वारा मुझे सरोपा देकर सम्मानित किया जा रहा था जिसका विरोध कुलदीप सिंह और उनके समर्थको के द्वारा विरोध किया गया और इस विरोध के दौरान उसके समर्य़को के द्वारा मुझ पर तलवार से हमला किया गया ।जबकि कुलदीप सिंह का कहना है कि जब सोरपा गुरुचरण सिंह के द्नारा सोरपा दिया गया तब हमलोगो के द्नारा इसका विरोध किया गया लेकिन इसके जबाब में वर्तमान अघ्यक्ष गुरुचरण सिंह उर्फ बिल्ला और उसके समर्थको के द्वारा मुझ पर तलवार से हमला किया गया ।
अस्पताल में सीजीपीए के प्रधान को खदेरा महिलाओ ने

टिनप्लेट गुरुद्वारा में झगङे में घायल हुए लोगो की स्थिती के जानकारी लेने के लिए जब जमशेदपुर के सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रधान कमेटी के प्रधान सहीत कई लोग जब एमजीएम अस्पताल पहुँचे तो महिलाओ ने उनलोगो का विरोध किया और महिलाओ का विरोध को देखते हुए सीजीपीए के प्रधान इन्द्रजीत सिंह को बैरंग लौटना पङा।महिलाओ का आरोप था कि यह घटना सीजीपीए के कारण हुआ है । महिलाओ ने कहा कि सेन्ट्रल गुररद्वारा प्रबंधन कमेटी के कारण टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रबंध समिती का चुनाव विवादो में आ गया है .यहां पर सीजीपीए के साथ मिलकर 200 लोगो का फर्जी वोटर कार्ड बना दिया गया है और इसका विरोध किया जा रहा है
घायलो का नाम
1.परविन्दरजीत सिहं
2.अमरजीत सिंह
3.सरताज सिंह
4. गुरुचरण सिंह बिल्ला
5.कुलदीप सिंह
6.सुरजीत सिंह और 10 अन्य
Comments are closed.