संवाददाता,जमशेदपुर,26 अक्टुबर
सरायकेला-खरसांवा जिला के ईचागंढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 33 के टाटा-रांची रोड में कार और ट्रक के सीधी भिङंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।वही इस दुर्घटना के बाद पीछे से आ रही एडीजीपी की कार भी दुर्घटना हो गई लेकिन वे बाल बाल बच गए.जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए. घायलो को ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एडीजीपी वही से वापस राँची चले गए .सङक दुर्घटना में झारखंड के एडीजीपी रेजी डुगंडुग सहीत तीन रुप से घायल हो गए जबकि एक मौत घटनास्थल पर हो गई ।
बताया जाता है कि रांची के हरमु के रहनेवाले अपनी कार से अजीत अग्रवाल टाटा आ रहे थे कि टाटा से रांची जा रही ट्रक ने उनकी गाङी को सीधी टक्कर मार दी इस टक्कर के बाद कार ने पीछे से आ रही एडीजीपी की कार टकरा गई । हालकि इस दुर्घटना में एडीजीपी रेजी डुग डुग बाल बाल बच गए लेकिन अमीत अग्रवाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,वही इस दुर्घटना में 16 साल आकांक्षा और कुसुम देवी घायल हो गए है जिस का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है ! वही इस
घटना के सुचना पर झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा मुख्य अस्पताल पहुँचे ।घायलो की स्थिती जानकारी ली.
Comments are closed.