संवाददाता,जमशेदपुर,23 अक्टूबर


जमशेदपुर के प्रकाश पर्व के अलावे काली पुूजा की धूम मची रही कई पूजा पंण्डालो का उदघाटन भी किया गया
काली पूजा के अवसर पर एक से एक बढकर पंण्डाल बनाये गए है कही बच्चो को लुभाने के लिए डोलकपुर बनाया गया हैं,तो कही मंदिर के आकार मे पण्डाल..इस प्रकार के कई पण्डाल बनाया गया है इसके अलावे पण्डाल के पास कई लाईटिंग लगाई गई हैं,