बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किसान सह विकास मेला आज

54
AD POST

 

AD POST

संवाददाता.जमशेदपुर, 20 अक्टुबर

मंगलवार 21अक्टूबर को जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में कोल्हान प्रमंडलस्तरीय किसान मेला सह विकास मेला का आयोजन किया गया है। मेले में कृषक गोष्ठी का आयोजन भी होगा। मेला में रजिस्ट्रेशन का कार्य सुबह 9.30 बजे से शुरू हो जायेगा। इस संबंध में सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय के कांफेंस हॉल में उपविकास आयुक्त लालमोहन महतो ने मीडिया को बताया कि मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि के पद से कृषि एवं गन्ना विकास मंत्री बन्ना गुप्ता दोपहर में 12.30 बजे करेंगे। शाम को चार बजे मेला का समापन होगा। इस किसान सह विकास मेला में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाग लेंगे। इस मेले में लगभग 6 हजार किसान शामिल होंगे। किसानों को लाने के लिए संबंधित प्रखंडों से वाहन की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा किया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण किसानों द्वारा कृषि उत्पादों का प्रदर्शन और कुल 140 सर्वोत्तम उत्कृष्ट उत्पादों पर कृषकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया जाना होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र दारीसाई एवं कृषि अनुसंधन केन्द्र के विज्ञानों द्वारा कृषि की नई तकनीक की जानकारी एवं श्रीविधि से खेती की जानकारी कृषकों को दी जायेगी। इतना ही नहीं 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषको के बीच कृषि उपकरणों का वितरण किया जायेगा। संवाददाता सम्मेलन में सत्येंद्र प्रसाद, महालीम शिवा एवं तनमय कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More