मामला- दहेज नही देने पर ससुरालवालो ने दिया इस घटना को अंजाम
चार माह पुर्व हुई थी शादी,पति गिरफ्तार
संवाददाता,जमशेदपुर,19 अक्टुबर
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना में एक युवती अपने ससुराल वालो पर दहेज के लिए प्रताङित करने और नग्न कर फोटो खीचने का मामला दर्ज कराया हैं ,वही पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं।
बताया जाता है कि रांची की रहनेवाली सीमा कुमारी ने गोविंदपुर के जीएच कॉलोनी डबल स्टोरी के क्वार्टर की रहने वाली सास मीना देवी ,पति ओम प्रकाश बर्मा और ननद सुचिता पर दहेज के नाम पर प्रताङित करने का मामला दर्ज कराया है ।
सीमा कुमारी ने बताया कि उसके पति ओम प्रकाश बर्मा के द्वारा दहेज के नाम शादी के कुछ दिन के बाद से ही प्रताङित किया जाने लगा ।इसके अलावे पति ने ननद के साथ मिलकर उसकी नग्न फोटो खींची और बीते शुक्रवार को नग्न कर उसे जमकर पीटा और राँची घर जाने को कह दिया सीमा ने बताया कि मेरे ननद मे मुझे जबरद्स्ती राँची पहुँचाया और घर के बाहर छोङ कर भाग गई।
उसके बाद जब घर पहुँची तो सीमा ने पुरे घटना की जानकारी अपने परिजनो को दी ।पिङीता के पिता शाशि भुषण प्रसाद राँची के दीपा टोली मे रहते हैं और सेना में कार्यरत हैं।उसके बाद पिङीता को लेकर उसके पिता गोविंदपुर थाना पहुँचे और बहू के बयान पर रविवार को गोविंदपुर थाने में पति, सास ननद पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी पति साहिबगंज स्थित आईटीआई में शिक्षक है। पति गिरफ्तार हो गया है।
पिङीता के पिता शशिभूषणप्रसाद ने बताया कि सीमा की शादी चार माह पुर्व 5 जुन को जमशेदपुर के गोविदंपुर के रहनेवाले ओम प्रकाश बर्मा साथ बङे धुम घाम से किया था।उस दौरान करीब 9 लाख रुपए दहेज दिया था। और कुछ दिन के बाद 20 लाख की और मांग करने लगे। रुपयों के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। एक माह से बेटी पर जुल्म किए जा रहे थे,
गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक तिवारी ने बताया कि रांची के दीपाटोली के रहने वाली सीमा कुमारी नामक महिला के बयान पर पति, सास ननद पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामलें में आरोपी पति ओम प्रकाश बर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सारे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं।
Comments are closed.