
कमल के एजेंट वरुण सी की पिटाई
संवाददाता.जमशेदपुर.19 अक्टूबर
जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा कॉपर कालोनी के रहने वाले भगवान दास की मौत इलाज़ के दौरान रांची रिम्स मे हो गई ।जानकारी अनुसार भगवान दास ने अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी अपने रिटायर के 4 से 5 लाख रूपया कमल के कंपनी मे निवेश किया था ।उसके अलावे उनकी बेटी सहित कई रिशतेदारो के पैसे भी कमल के कंपनी मे निवेश किया था और सितंबर 2013 मे कमल के अचानक से भाग जाने के बाद सदमे से उनको हार्ट अटैक आ गया था और वो पूरी तरह टूट चुके थे और इसी सदमे के कारण उन्हे 12 अक्तूबर को 2014 को ब्रेन एटैक आ गया और उनको टाटा मोटर्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए परिजनो ने रांची स्थित रिम्स ले गए जहां इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गयी ।

उनके परिजनो के अनुसार कमल के भाग जाने के बाद सदमे के कारण उनकी मौत हुई है , यहाँ बता दे की भगवान दास का बेटा मनतोष कमल सिंह के वोडा फोन के एजेंसी मे काम करता था और इस दौरान उनका परिवार कमल के संपर्क मे आ गया ।
वही इस मामले में जेवीएम नेता मनोज प्रताप सिंह ने कहा की कमल पर हत्या का मामला दर्ज़ किया जाना चाहिए क्योंकि कमल के भाग जाने के बाद कई लोगो की मौत सदमे से हो चुकी है उन्होने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द कमल को गिरफ्तार करे और आगे उन्होने कहा की जल्द ही जेवीएम द्वारा कमल की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन किया जाएगा ।
गौरतलब है कि कमल के भाग जाने के बाद कालिकापुर , गोपालपुर , सीताडांगा , नरवा के करीब पाँच लोगो की मौत हो चुकी है और इनमे से किसी ने आत्महत्या कर लिया तो किसी को हार्ट एटेक आ गया ।
वहीं विगत रात कमल के एजेंट यूसिल नरवा मे कार्यरत विपुल सी की निवेशको ने पिटाई कर दी ।
गौरतलब है कि जमशेदपुर के जादुगोङा के रहनेवाले कमल सिंह ने चिटफंड के नाम पर खेल कर कर इस क्षेत्र के आस पास के रहने वाले लोगो के करोङो रुपये लेकर फरार है और एक साल से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस को पकङने में अभी तक सफलता नही मिली हैं।
Comments are closed.