
सचिन मिश्रा,जमशेदपुर,31 मई

सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित पान दूकान चौक के पास बाईक पर सवार अपराधियो के द्वारा लूट की वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया ।
घटना के संबध मे बताया जाता है कि शनिवार के दोपहर 12 बजे श्रीनाथ होम नामक निजी कंपनी के दो कैशियर राजू दत्ता और देवरत दास रीलाइंस फ्रेश के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया से १,६० लाख रुपये निकाल कर आदित्यपुर आशियाना स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे तभी काले रंग के पल्सर बाईक पर सवार दो अज्ञात अपराधियो के द्वारा बैग में रखे गए १,६० लाख रुपये को झपटा मार छीन कर फरार हो गए बाद में कैशियर राजू दत्ता और देवरत दास अपने बाईक से बाईक सवारो का पीछा किया गया लेकिन दोनों बिष्टुपुर की ओर भागने में सफल रहे बाद में इस घटना की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को भी दी गयी और इन अज्ञात बाइकर्सो के विरुद्ध एक मामला भी दर्ज करवाया गया है गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व जमशेदपुर में भी बाइर्कस ठीक इसी तरह की घटना को अंजाम दिया जा चूका है वही इस स्थान से कुछ दिन पूर्व भी इस तरह की वारदात हो चुकी है।
फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी लेकर जाँच में जुट चुकी हैं
Comments are closed.