
संवाददाता,जमशेदपुर,( जादूगोड़ा ) ,12अक्टुबर
मारवाड़ी युवा मंच , चैम्बर ऑफ कॉमर्स जादूगोड़ा का संयुक्त अभियान रंग लाने लगा है रविवार को भी ब्रेन ट्यूमर से पीढ़ित सुरजीत के घर पहुँचकर कई लोगो ने आर्थिक मदद की और सुरजीत का हाल चाल जाना , बता दे की जादूगोड़ा निवाशी सुरजीत सिंह का ब्रेन ट्यूमर का दो दो बार असफल ओप्रेसन हो चुका है और 13 तारीख के बाद उसे ब्रह्मानन्द अस्पताल मे भर्ती करवाना है और इलाज़ मे बड़ी रकम की आवश्यकता है और सुरजीत की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है की दो वक्त का खाना के लिए भी परिजन मोहताज हो गए है ऐसे मे मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त अभियान चलाया हुआ है जिसके बाद सुरजीत की मदद को बड़ी संख्या मे लोग सामने आने लगे है जादूगोड़ा के आकाश स्टुडियो ने भी सुरजीत की आर्थिक मदद की है ।
रविवार को

अमित साव जादूगोड़ा ( सामाजिक कार्यकर्ता ) – 1000 रुपैया
राकेश होटल जादूगोड़ा – 500 रुपैया ।
राम राज शर्मा – 500 रुपैया ।
कुल; 2000 रुपैया
जादूगोड़ा के अमित साव ने सुरजीत के परिजनो को भरोसा दिलाया की सुरजीत के इलाज़ के लिए हरसंभव मदद किया जाएगा चाहे इसके लिए घर घर जाकर चन्दा ही क्यों न करना पड़े ।
Comments are closed.