
सचिन मिश्रा,सरायकेला-खऱसांवा,10 अक्टूबर
सरायकेला-खरसांवा जिला के आदित्यपुर- कांड्रा मार्ग पर स्थित मंगलम होम्स जाने के मुख्य मार्ग को वन –विभाग द्वारा बंद किये जाने से अब यहाँ के सैकड़ो परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके कारण अब यहाँ रह रहे १६८ परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। मुख्य मार्ग बंद होने से यहाँ के लोगो को आवागमन करने में अब परेशानी हो रही है और लोग घरो में ही कैद रहने को मजबूर हो गए है इधर वन –विभाग के करवाई से यहाँ निवास कर रहे लोगो ने मंगलम होम्स के मालिक और बिल्डर सौरभ अग्रवाल के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है क्यों की जब यहाँ लोगो ने फ्लैट ख़रीदा था तब बिल्डर सौरभ अग्रवाल द्वरा इन्हें अन्धेरे में रखा गया था वही अब अब यहाँ के १६८ परिवारों ने बिल्डर पर धोखा-धडी का मामला दर्ज करने का मन बना रहे है।
बरहाल यहाँ रहने वाले लोगो ने उपायुक्त के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें वैक्लपिक रास्ता देने की मांग की गई है।
आदित्यपुर थाना पहुँचे मंगलम सोसायटी रहने वाले लोगो ने बताया कि वही अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगाकर फ्लैट खरीदने वाले यहाँ को लोग खुद को अब ठगा हुआ महसूस कर रहे है साथ खासकर बच्चो और महिलायों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
गौरतलब है कि पिछले दिनों सरायकेला-खरसांवा जिला के आदित्यपुर- कांड्रा मार्ग पर स्थित मंगलम होम्स जाने के मुख्य मार्ग को वन –विभाग द्वारा वन भूमि होने के कारण डीएफओ के निर्देश पर बंद कर दिया गया है ।
Comments are closed.