
संवाददाता,जमशेदपुर,10 अक्टूबर

भाजपा के वरीय नेता सरयू राय ने आज जमशेदरपुर के उपायुक्त डॉ अमीताभ कौशल से मुलाकात की और मानगो में बनने वाले विधुत सव स्टेशन के वस्तुस्थिती की जानकारी ली।उपायुक्त से मिलने के बाद सरयू राय ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि मानगो मे बनने वाले बिजली सव स्टेशन का निर्माण जमीन के कारण नही बन पा रहा हैं।लेकिन उर्जा विभाग के द्वारा जमीन का हस्तातंरण नही किया गया हैं.अभी तक इस मामले में विधुत सव स्टेशन का नक्शा तो दुर कोई कार्यवाई नही हुई हैं ।
उन्होने कहा कि इस संर्दभ मे उनके द्वारा 21 अगस्त को जमशेदपुर के उपायुक्त को एक पत्र लिखा गया था जिसमे कहा गया था कि मानगो मे कृषि विभाग की काफी जमीन है उसमे से 6 एकड उर्जा विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा तो समस्या का समाधान हो जाएगा ।लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यावाई नही हुई ,उन्होने कहा कि उपायुक्त से आज से हुई बात –चीत से पता चला है कि जिला प्रशासन ने इस मामले में कृषि विभाग को पत्र लिख दिया गया है लेकिन वहाँ से कोई जबाब नही आने के कारण आगे कोई कार्यवाई नही की जा रही है।उन्होने कहा कि इस मामले में देर नही होना चाहिए क्योकि कृषि मंत्री खुद जमशेदपुर (पश्छिम) के विधायक बन्ना गुप्ता है और उनका विधानसभा क्षेत्र भी वही है।इस लिए उर्जा विभाग को कृषि विभाग को जमीन का हस्तातंरण कर देना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस मामले मे कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता को तुरंत हस्तक्षेप करे और उर्जा विभाग को जमीन मूहैया कराए।
Comments are closed.