रक्तदान शिवीर 11 अक्टुबर को, रेड क्रॉस भवन में

46
AD POST

संवाददाता.जमशेदपुर.08 अक्टूबर

AD POST

रक्तदान के क्षेत्र में जो आदर्श यहां साथ मिलकर हमने बनाये हैं, अब हमारा प्रयास उसको और गति प्रदान कर उस पर कायम रहने की होनी चाहिए, ताकि मानवता की सेवा के इस क्षेत्र में हम और बेहतर कर पायें। हमें अपने ही कीर्तिमान के सामने एक नया कीर्तिमान रखने के लिए प्रयास करना है। उक्त विचार 11 अक्टूबर को रेड क्रॉस भवन में रक्तदान महायज्ञ से पूर्व आहूत प्रोत्साहन बैठक में उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस, पूर्वी सिंहभूम डॉ. अमिताभ कौशल ने व्यक्त किया। उन्होने सभी से इस अभियान की निरंतरता को बनाये रख प्रत्येक जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराने पर बल दिया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदान महायज्ञ के लिए आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान के लिए रेड क्रॉस भवन में 24 टेबल बेसमेंट में लगाये जायेंगे तथा रजिस्ट्रेशन एवं होमिग्लोबिन जांच ग्राउन्ड फ्लोर पर की जायेगी। रक्तदाताओं के लिए रक्तदान के बाद रिफ्रेशमेन्ट हेतु चाय कॉफी की व्यवस्था के लिए 10 कार्यकर्ताओं को अलग से तैनात किया जायेगा, जो रक्तदाता को रक्तदान के पश्चात उनकी देखभाल में लगे रहेंगे। अरिजीत सरकार के नेतृत्व में 100 भोलेंटियर्स की टीम रक्तदान महायज्ञ के पूरे आयोजन में कार्यभार देखेगी। उन्होने बताया कि रक्तदाताओं के लिए स्मृति चिन्ह तथा प्रमाणपत्र के लिए रेड क्रॉस के श्री एस. एन सिन्हा, श्रीमती शुभा त्रिपाठी, श्रीमती रीना घटक एवं श्री कुमारेश हाजरा को भार दिया गया है। रक्तदान क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था की भार रणजीत सिंह, रविशंकर, मेशराम को सौपा गया है। रक्तदान टीम के साथ बेहतर तालमेल का भार राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में दिया गया है। जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक श्री संजय चैधरी के नेतृत्व में ब्लड बैंक की पूरी टीम इस दौरान सक्रिय रहेगी। रेड क्रॉस के वरीय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह एवं आशुतोष पारीक रक्तदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था देखेंगे। 11 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे उपायुक्त डॉ. अमिताभ कौशल, डीडीसी डॉ. लाल मोहन महतो, एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ प्रेमरंजन सहित शहर के वरीय समाजसेवी रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन करेंगे। रक्तदान शिविर 11 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक चलेगा। आज रक्तदान शिविर के प्रोत्साहन बैठक में श्रीकृष्ण सिंहा संस्थान के हरिवल्लभ सिंह आरसी, एसडीएसएम स्कूल के दीवाकर सिंह, जाने माने नेत्र चिकित्सक  डॉ. बी. पी. सिंह, रेड क्रॉस रक्तदान समिति के उपसंयोजक बिजय खां, यश बैंक के प्रांजल दास, टाटा पिगमेन्टस के वीएसएन मूर्ति, एनएमएल के परमार्थ सुमन, समय कन्सट्रक्शन के किशोर कुमार झा, सेल्स टैक्स इम्पलॉय यूनियन के जेपी सिंह, झारखण्ड प्रजापति कुम्हार महामंच के नरेन्द्र प्रसाद, एगिस के प्रीति क्षेत्रीय तथा अरुण कुमार राय,  लगनजीत गांगुली, रेड क्रॉस के पेट्रन पीएन दास ने रक्तदान शिविर को अपने सहयोग के सम्बन्ध में विचार रखें। इस अवसर पर रेड क्रॉस के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने सभी से 11 अक्टूबर को अपने प्रतिनिधियों के साथ रक्तदान महायज्ञ में उपस्थित होकर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More