
संवाददाता.जमशेदपुर,08 अक्टुबर
कोल्हान विश्व विधालय के द्वारा छात्रो के लिए शुरु किया ऑन लाईन रजीस्ट्रेशन परेशानी का सबब बन गया हैं।इस कारण बुधवार को जमशेदपुर के साकची स्थित ग्रेजुएट फॉर वीमेंस कॉलेज के प्रागण में स्थित कोल्हान विश्व विधालय के शाखा कार्यलय में छात्र संगठन झारखंड युवा मोर्चा के लोगो ने छात्राओ के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया और हंगामा के उपारांत शाखा कार्यलय के प्रभारी को कार्यलय से बाहर निकाल कर जमकर नारेबाजी की ।और तालांबदी कर दिया गया।छात्र संगठन कोल्हान विश्व विधालय में फिर से पुरानी व्यवस्था को पुन लागु करने की मांग कर रहे थे । इस दौरान छात्रो के द्वारा शाखा कार्यलय में तोङ फोङ भी की गई।

छात्र नेता पवन सिंह ने कहा है कि कोल्हान विश्व विधालय में सेंन्ट्रलाईज नामांकन के नाम पर काफी गङबङी की जा रही है यहाँ के लङकियो का नामाकन दुसरे कॉलेजो मे कर दिया जा रहा है .जिस कारण उन लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा हैं।इसके अलावे छात्रो के नई प्रकिया के तहत ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन के अलग से 400 रुपया लिया जा रहा है जो कि सरासर गलत है ।इसका ही विरोध किया जा रहा है और इसी के तहत आज शाखा कार्यलय में विऱोध प्रर्दशन किया गया और तालाबंदी की गई।
वही शाखा कार्यलय में पदस्थापित बी के पाण्डेय ने कहा कि छात्रो के द्वारा किसी भी प्रकार का मांग पत्र उन्हे नही सौपा गया बल्कि कार्यलय मे छात्रो का घुस गया और अचानक हंगामा करने लगे कार्यलय में रखे कुर्सी टेबल को पटकने लगे और मुझे पकङ कर बाहर कर दिया गया और कार्यलय मे तालाबंदी कर दी गई ।उन्होने कहा कि इस मामले की पुरी जानकारी कोल्हान विश्व विधालय के प्रशासन को दे दी गई .।
Comments are closed.