
संवाददाता.जमशेदपुर 08 अक्टूबर
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां तो काफी दिनों पूर्व से ही आरंभ कर दी है. इस क्रम मे जमशेदपुर के उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें गत बैठक में हुई चर्चा पर कई निर्णय लिये गये. इसमें मुख्य रुप से 12 क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव पारित कर चुनाव आयोग को भेजा गया. साथ ही 4 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1 हजार से अधिक होने पर उनमें सहायक मतदान केन्द्र स्थापित करने तथा 2 मतदान केन्द्रों को लोकसभा चुनाव के पूर्व के अधिसूचित भवन में पुनः स्थापित करने का प्रस्ताव भी भेजा गया. इन 2 भवन को तोडकर नये निर्माण के कारण संशोधित किया गया था. बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर उपायुक्त सुनील कुमार, घाटशिला व धालभूम एसडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी गयत्री कुमारी, निर्वाचन पदाधिकारी डा. रजनीकांत मिश्रा के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
जर्जर होने के कारण इन मतदान केन्द्रों को बदलने का भेजा प्रस्ताव
पूर्व का मतदान केन्द्र प्रस्तावित मतदान केन्द्र
बहरागोडा
शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, चाकुलिया (पूर्वी) अभ्यास मध्य विद्यालय, चाकुलिया (पूर्वी), कमरा-1.
शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय, चाकुलिया (पश्चिम) अभ्यास मध्य विद्यालय, चाकुलिया (पश्चिम), कमरा-2
पोटका
कीताडीह लोहिया भवन (पूर्वी) खालसा मिडिल स्कूल, कीताडीह (पूर्वी)
कीताडीह लोहिया भवन (पश्चिम) खालसी मिडिल स्कूल, कीताडीह (पश्चिम)
जुगसलाई
बिरसा मेमोरिय्ाल क्लब, सरजामदा (पूर्वी) उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरजामदा (न्यू बिल्डिंग)

बिरसा मेमोरियाल क्लब, सरजामदा (पश्चिम) प्राथमिक विद्यालय लुपुंगटोला, सरजामदा, कमरा-1
बिरसा मेमोरियल क्लब, सरजामदा (दक्षिण) प्राथमिक विद्यालय लुपुंगटोला, सरजामदा, कमरा-2
आंगनबाडी केन्द्र सरजामदा पुराना बस्ती प्राथमिक विद्यालय सरजामदा, पुराना बस्ती
जमशेदपुर (पूर्वी)
मार्शल क्लब, काशीडीह उत्क्रमित मध्या विद्यालया, काशीडीह
जमशेदपुर (पश्चिम)
आदर्श सेवा संस्थान, सोनारी देवेन्द्र सेवा संघ, सोनारी (जगबंधु कॉलोनी)
आदिवासी प्राथमिक विद्यालय, रामजनमनगर (पूर्व) संत मेरिज मिशन नर्सरी स्कूल, कदमा (पूर्व)
आदिवासी प्रा. विद्यालय, रामजनमनगर (पश्चिम) संत मेरिज मिशन नर्सरी स्कूल, कदमा (पश्चिम)
लोकसभा चुनाव के पूर्व अधिसूचित भवन में पुनः स्थापित होनेवाले मतदान केन्द्र
जमशेदपुर (पश्चिम)
सामुदायिक भवन, शास्त्रीनगर ब्लॉक नं 2, कमरा-1 करीमिया एन-1 टाइप उर्दू मध्य विद्यालया, शास्त्रीनगर (पूर्व)
सामुदायिक भवन, शास्त्रीनगर ब्लॉक नं 2, कमरा-2 करीमिया एन-1 टाइप उर्दू मध्या विद्यालया, शास्त्रीनगर (पश्चिम)
Comments are closed.