
संवाददाता,जमशेदपुर,07 अक्टुबर
साहू प्रोडक्शन द्वारा एक भोजपुरी फिल्म ‘‘आईलन दुलरुवा हमार’’ बनाने जा रही है। जिसके कालाकारों के चयन के लिए ऑडिसन 10 अक्टूबर 2014 को सुबह 10 बजे से संध्या 04 बजे तक द बुलेवर्ड होटल, बिश्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा। ऑडिसन में हर आयु वर्ग के कलाकार अपने अभिनय को प्रस्तुत करेंगे। इसमें कलाकारों को प्रतिभा के आधार पर चयनित किया जाएगा।

ऑडिसन से चयनित कलाकारों को ‘‘आईलन दुलरुवा हमार’’ भोजपुरी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिलेगा। इससे पहले उनके प्रतिभा को तराश कर उभारने के लिए साहु प्रोडक्शन के द्वारा आयोजित कार्यषाला में भाग लेने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यषाला में कलाकारों को व्यक्तित्व विकास, अभिनय, डांस एवं कैमरे के सामने अपने अभिनय को प्रस्तुत करने के बिषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यषाला में बतौर सिक्छक अभिनय जगत से जुड़े शहर के और दूसरे राज्यों के कलाकार, डांसर, कैमरा मैन और फिल्म निर्देषक से रुबरु होने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा।
फिल्म 35 mm सिनेमास्कोप में बड़ी बजट में बन रही है। ‘‘आईलन दुलरुवा हमार’’ फिल्म बड़े कम्पनियों द्वारा जमीन अधिग्रहण के बिषय पर बनाई जा रही है। औद्योगिक इकाईयों द्वारा जमीन अधिग्रहण वर्तमान समय में एक चिंता का बिषय है जिससे देश के कई छोटे बड़े राज्य, शहर और उसके गावँ जूझ रहे हैं। ऐसे एक परिवार और दो भाईयों पर केंद्रित ये कहानी है जो वर्तमान समय की वास्तविकता को दर्शाता है। अक्टूबर महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और इसे पूरा करने में लगभग 3 महीने का समय लगेगा। फिल्म मुबंई से UFO तकनीक द्वारा बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेष समेत देष के कई राज्यों में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म VFX और कई नई तकनीको को इस्तेमाल कर बनाई जाएगी जिससे यह फिल्म दर्सको के दिलों में अलग पहचान बनाने में सफल हो पाएगी। फिल्म की शूटिंग झारखण्ड, बिहार, बंगाल, ओडि़षा में की जाएगी।
