
संवाददाता.जमशेदपुर.07 अक्टुबर

जमशेदपुर शहर की विधी व्यवस्था को लेकर युवा कॉग्रेस के प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला और 10 सुत्री का मांग पत्र सौपा ।.ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि शहर के विधि व्यवस्था दिन पर दिन खराब होते जा रही है।सुबह टहलने के क्रम मे लोगो की हत्या हो रही ।इसलिए जिला प्रशासन इस मामले मे जल्द हस्तक्षेप कर शहर की विधी व्यवस्था को ठीक करे ।
युवा कॉग्रेसं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मुख्य चौराहो ,बाजारो और सार्वजनिक स्थानो में गश्त बढाया जाए और सिवील ड्रेस में पुलिस की तैनाती की जाए।इसके साथ सङको पर आर्म्स चैकिग के साथ –साथ रात में सभी क्षेत्रो में पुलिस गश्ती बढाया जाए।इसके अलावे सङक दुर्धटनाओ के उपरान्त अविलम्ब चिकित्सा हेतु एम्बुलैस की सेवा को दुरस्त किया जाए।
और साकची बिष्टुपुर बाजार के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।शहर फ्लाई ओभर बनाया जाए।प्रतिनिधि मंडल में जमशेदपुर लोकसभा युवा कॉग्रेंस कमिटी के उपाध्यक्ष राकेश साहु नलिनी सिन्हा,कमलेश साव ,संजय यादव मनोज साव भी मौजुद थे।
Comments are closed.