जमशेदपुर,19 सितबंर
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संध के बैनर तले शिक्षको ने छठे वेतनमान के लिए उपायुक्त कार्यलय के समीप घरना दिया ।इस दौरान शिक्षको का एक प्रतिनिधी मंडल मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि छठे वेतनमान के परिपेक्ष्य में उत्क्रमित वेतनमान 1 जनवरी 2006 से पुर्व पदस्थापित कर्मियो शिक्षको का वेतन निर्धारण हेतु राज्यमंत्री परिषद के द्वारा स्वीकृक प्रदान कर दी गई थी लेकिन वित्त विभाग के द्वारा 11 सितबंर को बिना किसी पुर्व सुचना के आदेश को रोक लगा दिया गया है जो कि सरासर गलत है ।
अगर इस मामले मे सरकार जल्द कोई फैसला नही लेती है तो संध इस मामले को लेकर जोरदार अंदोलन करेगा।इसलिए शीघ्र उक्त रोक को हटाकर शिक्षको के उत्क्रमित वेतनमान मे वेतन निर्धारण का मांग प्रशस्त करे। धरना के दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संध जमशेदपुर के अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे के अलावे कई शिक्षक मौजुद थे।
Comments are closed.