
घटना- नागपुर और रांजनंदगाँव के बीच की

संवाददाता,जमशेदपुर15सितंबर।
मुबंई से कोलकाता जा रहे गीताजली एक्सप्रेस ट्रेन के नौ यात्रियों नशाखुरानी गिरोह का शिकार बन गये।गिरोह के लोगों ने यात्रियों को बेहोश कर उनका रुपये और कपडे सहित अन्य सभी सारे समान ले कर चलते बने। सभी यात्रियों को बेहोशी की हालत में टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर उतार कर इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां कुछ को होश आ गया है लेकिन कुछ पूरी तरह से से नशीले दवा के प्रभाव में है और बेहोश है।
बंगाल के जिला बर्दवान के रहने वाले हमीद मीरजा नामक युवक बताते है कि वे मुंबई में जरी का काम करते है। वे दुर्गा पूजा के अवसर पर गीतांजली एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे। उनका एस 7 बोगी में बर्थ था। रास्ते में नागपूर के आसपास एक लडका उनके पास आया और उनसे पानी का बोतल मांग कर पानी पीया। उसने बोतल लौटा दिया। कुछ देर के बाद उनको चक्कर आने लगा तो उसने उनको अपने सीट पर भेज दिया। उसके बाद उनको होशनहीं रहा। जब होश आया तो उनका बटुआ में रखे 30 हजार रुपये,कपडे, जूता सहित सारे समान गायब थे। इसी तरह बंगाल हुगली के रहने वाले भुवन मेरा,कोतकाता के मृत्युजय मलिक,पीजू सरकार,तापस,माधव मोहन,राहुल धोलई और जमशेदपुर सोनारी के सुमन मुखर्जी के साथ अंजान युवको ने दोस्ती की और उस दौरान उनको कोल्डड्रिंक और फल में मिला कर नशा खिला दिया गया।जिससे वे बेहोश हो गये। उसके बाद उनका सारे रुपये और समान लेकर भाग गये। सभी बेहोश यात्रियों को टाटा नगर रेलवे स्टेशन में उतार कर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.